क्या है उर्दू?
اردو उर्दू , जिस ने बड़े बड़े सूरमाओं का घमंड तोडा। उर्दू , जिस ने इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा दिया। उर्दू , जो सात सौ(700)सालों से सेकुलर इन्डिया की तहज़ीब की अमीन और वारिस है। उर्दू , जिस ने शहंशाह बहादुर शाह ज़फर की तैमूरी वक़ार को बुलंद किया। उर्दू , जिस ने अमीर मिनाई को नात का शहर बनाया। उर्दू , जिस की बुनियाद लाल किले से ज़्यादा मज़बूत है। उर्दू , जिस के हुस्न का एक फ़ोटो ताज महल है। उर्दू , जिस की गिर्या और मातम से लखनऊ के इमाम आह ओ ज़ारियां करे हैं। उर्दू , जो दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों से मुहाजरान ऐ हिन्द को पाकिस्तान जाने से रोकती है। उर्दू , जो इंग्लैंड के साम्राजय का सूरज ग़ुरूब करती है। उर्दू , राम प्रसाद बिसमिल की ज़ुबान है। उर्दू , पंडित जवाहर लाल नेहरू का तकया कलाम है। उर्दू , की बुलन्दी का मवाज़ना क़ुतुब मीनार से नहीं किया जा सकता। उर्दू , की दौलत को क़ारून के ख़ज़ाने से नहीं तोला जा सकता। उर्दू , को शद्दाद की सरहद और सिंकंदर की सल्तनत से नहीं नापा जा सकता। उर्दू , बनारस के मंदिरों में मिलेगी। उर्दू , अजमेर की ख़ानक़ाह में मिलेगी।। उर्दू , को हैदराबाद के ...