क्या है उर्दू?
اردو
उर्दू , जिस ने बड़े बड़े सूरमाओं का घमंड तोडा।
उर्दू , जिस ने इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा दिया।
उर्दू , जो सात सौ(700)सालों से सेकुलर इन्डिया की तहज़ीब की अमीन और वारिस है।
उर्दू , जिस ने शहंशाह बहादुर शाह ज़फर की तैमूरी वक़ार को बुलंद किया।
उर्दू , जिस ने अमीर मिनाई को नात का शहर बनाया।
उर्दू , जिस की बुनियाद लाल किले से ज़्यादा मज़बूत है।
उर्दू , जिस के हुस्न का एक फ़ोटो ताज महल है।
उर्दू , जिस की गिर्या और मातम से लखनऊ के इमाम आह ओ ज़ारियां करे हैं।
उर्दू , जो दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों से मुहाजरान ऐ हिन्द को पाकिस्तान जाने से रोकती है।
उर्दू , जो इंग्लैंड के साम्राजय का सूरज ग़ुरूब करती है।
उर्दू , राम प्रसाद बिसमिल की ज़ुबान है।
उर्दू , पंडित जवाहर लाल नेहरू का तकया कलाम है।
उर्दू , की बुलन्दी का मवाज़ना क़ुतुब मीनार से नहीं किया जा सकता।
उर्दू , की दौलत को क़ारून के ख़ज़ाने से नहीं तोला जा सकता।
उर्दू , को शद्दाद की सरहद और सिंकंदर की सल्तनत से नहीं नापा जा सकता।
उर्दू , बनारस के मंदिरों में मिलेगी।
उर्दू , अजमेर की ख़ानक़ाह में मिलेगी।।
उर्दू , को हैदराबाद के सालार जंग म्यूज़ियम में देखें।
उर्दू , मालेगांव के कारख़ानों में कपडे बुनती है।
उर्दू , मुंबई की मांग का सिन्दूर है।
उर्दू , ख़तिबों की खिताबत की ताजदार है।
उर्दू , उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई का साज़ है।
उर्दू , दिलीप कुमार की मादरी ज़ुबान है।
उर्दू , मधु बाला के इश्क़ की आग है।
उर्दू , हर ज़माने में ज़िंदा रहने वाले के आसिफ़ के जज़्बात की आईनादार है।
उर्दू ,तरक़्क़ी पसंद तहरीक है।
पार्लियामेंट की मीटिंग में होती है तो कुर्सियां नहीं चलती।
उर्दू ,जिस ने हेमंत करकरे जैसा ईमानदार आफिसर मालेगांव को दिया है।
उर्दू ,जस्टिस राजेन्द्र सच्चर की ज़ुबान है।
उर्दू ,अगर मुसलमानों की ज़ुबान होती तो सऊदी अरब में पैदा होती।
उर्दू , अगर मुग़लों की ज़ुबान होती तो अफ़ग़ानिस्तान में पैदा होती।
उर्दू ,अगर आर्यों की ज़ुबान होती तो मोहन जोदड़ो और हड़प्पा में पैदा होती।
उर्दू ,अगर बुद्धिस्टों की भाषा होती तो नालंदा में होती।
उर्दू ,अगर नवाबों की ज़ुबान होती तो लखनऊ में होती।
उर्दू ,अगर राजाओं की ज़ुबान होती तो राजमहलों में होती।
उर्दू ,अगर मराठों की जुबान होती तो कोल्हापूर में होती।
उर्दू एक क़ौम एक ज़ात एक समाज एक मज़हब की ज़ुबान नहीं है।
उर्दू हर सेक्यूलर हिन्दुस्तानी की ज़ुबान है।
उर्दू हर सच्चे हिन्दुस्तानी के दिल में पैदा होती है।
उर्दू से बनारस ने स्नान किया।
उर्दू ने अमीर ख़ुसरो की ख़ानक़ाह में सुलूक और मारेफ़त की तालीम पाई।
उर्दू ने जब राजिंदर सिंह बेदी का हाथ पकड़ा तो अमृतसर के गुरुद्वारे तक चली गई।
उर्दू जब महाराष्ट्र में निहाल अहमद साहब के साथ असेम्बली गई तो चीफ मिनिस्टर को (सीमेंट घोटाले के लिए) रिज़ायनिंग करने पर मजबूर किया।
उर्दू को इन्दिरा गांधी ने पार्लियामेंट में बोली है l
उर्दू कश्मीर के चिनार के दरख़्तों की पत्तियों का नाम है।
उर्दू मलिहाबाद के आम से ज़्यादा मीठी ज़ूबान है।
उर्दू का ग़म उठाने वाला काट सकता है, उर्दू के शैदाई का सर जाट सकता है लेकिन उर्दू इंसानी दिल को सुकून देने वाली वो जुबां है जिसे गोपीनाथ मुंडे जी बोला करते थे।
हिमाचल प्रदेश के सर सब्ज़ और शादाब इलाके उर्दू की दुल्हन का क़सीदा पढ़ते है।
उर्दू ने जॉन इलिया पैदा किया है।
उर्दू ने मीर तक़ी मीर को बाज़ारी लड़की से इश्क़ करवाया।
उर्दू ने अनारकली को दीवार में चुनवाया।
उर्दू ने अकबर के तख़्त ताज को हिला कर रख दिया।
उर्दू ने युसूफ खान को साहिब ऐ आलम बनवाया।
उर्दू ने संग तराश का दावा सच कर दिखाया।
उर्दू ने मान सिंह की वफादारी को कायम रखा।
उर्दू ने जलाल ऐ अकबरी से मैदान ऐ जंग में सलीम को महफूज़ रखा।
उर्दू हर दौर की दास्तान है।
उर्दू ज़ुल्म जे खिलाफ आवाज़ है।
उर्दू मज़लूम का दर्द है।
उर्दू इन्सानियत का कर्ब है।
उर्दू रोटी है उर्दू रिज़्क़ भी है।
उर्दू रोज़गार भी है
उर्दू कानून की जबान भी है
उर्दू कल भी थी...
उर्दू आज भी है
मुझे फ़ख्र है की मैं भी उर्दू बोलता हूँ।
Comments
Post a Comment