Posts

Showing posts from January, 2021

राम मंदिर आस्था से लूट

आखिर एक भव्य मंदिर बनाने में कितना पैसा लगेगा ? 10 करोड़ ? 20 करोड़? 50 करोड़? 100 करोड़ ? लगभग 100 करोड़ के खर्च में एक भव्य मंदिर आसानी से तैयार हो सकता है ....... आप जानते हैं राम चन्दा गैंग द्वारा कितनी रकम जुटाने का लक्ष्य है...... यह लक्ष्य है लगभग 5 हजार करोड़ ! क्या करेंगे इतनी रकम का ? यह पूछेंगे तो कोई जवाब नही मिलेगा ! कितने स्कूल बनवाएगे?, कितने अस्पताल बनवाएंगे? कुछ नही बता रहे ! आप को जानकर आश्चर्य होगा कि भूमि पूजन से पहले तक अयोध्या के राम मंदिर के लिए 41 करोड़ रुपये का चंदा आ चुका था जिसमे कथावाचक मोरारी बापू की भागीदारी 11 करोड़ रुपये की है तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के साथ ही कई अन्य धार्मिक संस्थाएं भी राम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग  कर रही है महावीर मंदिर पटना की ओर से दो करोड़ रुपये दिए भी जा चुके हैं। शिवसेना के ओर से भी पांच करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग देने की बात की गई है यानी अब तक 100 करोड़ रुपये तो आसानी से इकठ्ठे हो गए होंगे लेकिन उसके बावजूद पूरे देश में दरवाजे दरवाजे खटखटाकर 10 करोड़ परिवारों से अयोध्या के भव्य मंदिर के लिए चंदा मांगा जा रहा है .....क्यो...

वाट्सएप्प और डेटा प्राइवेसी

सस्ती या फ्री इंटरनेट की कीमत आपकी प्रावेसी है, इंटरनेट का मतलब सिर्फ़ गूगल बाबा नहीं है, बल्कि आपके कंप्यूटर मोबाइल में मौजूद हर वो चीज है जिसे आप इंटरनेट से जुड़े होने पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। WhatsApp से पहले हम 30 रुपए में 100 SMS कर पाते थे, वो भी 1 SMS 180 शब्दो मे सीमित होता था उसके आगे बढ़ने पर हमें 2 SMS का चार्ज देना पड़ता था, MMS (मीडिया फाइल) भेजने पर अलग से 5 रुपया लिया जाता था, ऐसे में WhatsApp ने हमें बताया आप हमें फ्री में इस्तेमाल करें (ऐड फ्री) बदले मे हमें कुछ नहीं चाहिए। हमने उसपर आंख बंद कर याकीन किया और अपना 30 रुपया प्रति 100 SMS बचा कर 50 रुपया मे 250MB इंटरनेट खरीदा और अनलिमिटेड मैसेज किया, जो चैट के नाम से प्रचलित हुआ। हमने उस वक़्त ये नहीं सोचा जिस मैसेज के हमसे 30 पैसे चार्ज किये जा रहे थे, हमें अब वो फ्री में क्यों दिया जा रहा है! आज हमें वो बात समझ आ रही है, जब वही WhatsApp (फ़ेसबुक में सम्मिलित होने के बाद) हमें धमका रहा है, आप 8 फरवरी 2021 से पहले हमारी प्राइवेसी पॉलिसी अक्स्पेट कीजिये जिसमे हम आपका कोई भी डेटा कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है, वरना आपको Wha...