राम मंदिर आस्था से लूट
आखिर एक भव्य मंदिर बनाने में कितना पैसा लगेगा ? 10 करोड़ ? 20 करोड़? 50 करोड़? 100 करोड़ ? लगभग 100 करोड़ के खर्च में एक भव्य मंदिर आसानी से तैयार हो सकता है ....... आप जानते हैं राम चन्दा गैंग द्वारा कितनी रकम जुटाने का लक्ष्य है...... यह लक्ष्य है लगभग 5 हजार करोड़ ! क्या करेंगे इतनी रकम का ? यह पूछेंगे तो कोई जवाब नही मिलेगा ! कितने स्कूल बनवाएगे?, कितने अस्पताल बनवाएंगे? कुछ नही बता रहे ! आप को जानकर आश्चर्य होगा कि भूमि पूजन से पहले तक अयोध्या के राम मंदिर के लिए 41 करोड़ रुपये का चंदा आ चुका था जिसमे कथावाचक मोरारी बापू की भागीदारी 11 करोड़ रुपये की है तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के साथ ही कई अन्य धार्मिक संस्थाएं भी राम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग कर रही है महावीर मंदिर पटना की ओर से दो करोड़ रुपये दिए भी जा चुके हैं। शिवसेना के ओर से भी पांच करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग देने की बात की गई है यानी अब तक 100 करोड़ रुपये तो आसानी से इकठ्ठे हो गए होंगे लेकिन उसके बावजूद पूरे देश में दरवाजे दरवाजे खटखटाकर 10 करोड़ परिवारों से अयोध्या के भव्य मंदिर के लिए चंदा मांगा जा रहा है .....क्यो...