वैश्विक राजनीति के बदलते समीकरण
SANGH HIRED MUSLIM LEADERS FOR NEW GEOPOLITICAL ORDER: BARRISTER OWAISI IN BAHRAIN
सौ साल के बाद बदली दुनिया मे, संघ की सरकार ने झक मार कर मुस्लिम नेताओं का सराकर में बहाली कर तुष्टिकरण शुरू कर दिया।
उर्दु नाम वालो को याद होगा, हम चुनाव के समय कहते थे कि अपना नेता पैदा करो और कांग्रेस, समाजवादी या मायावती के पार्टी में दरी बिछाना बंद करो, क्योंकि दुनिया बदल गई है, अब हर पार्टी तुम को “घर से बोला कर नेता बनाये गी, तुम को मंत्री बनाये गी”
*आज की खबर है कि एमआईएम के फायर ब्रांड नेता विश्व प्रख्यात, दाढ़ी-टोपी धारी, धाराप्रवाह बोलने वाले बैरिस्टर ओवैसी को बहरीन भेजा गया है ताकि वह भारत का पक्ष रखें। नतीजा क्या होगा, इस पर हम टिका-टिप्पणी नहीं करें गें!!
मेरा कहना है, उर्दु नाम वालों आप भारतीय गंदी राजनीति को तीन तलाक़ दिजये और पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दिजये, विदेश जाईये और बदले geopolitical order का लाभ उठाईये, अपना व्यवसाय किजये।
*जिस तरह से संघ की सरकार ने मुस्लिम नेता बहाल करना शुरू किया है, यह आप को व्यवसाय भी अब करने देगें। दंगा-नवमी कर जीडीपी जलाये गें तो 80% बहुसंख्यकों का नुक़सान हो गा। देखा नहीं गाय-गोबर के राज्य उत्तर प्रदेश मे केरल के “LuLu Hypermarket” को व्यवसाय करने के लिए बुला लिया गया।
*अब संघ और उन की सरकार, झक मार कर मुस्लिम व्यावसायिको को पैदा करे गी क्योंकि चीन की कई बड़ी कम्पनियों का मालिक मुस्लिम है, जैसे Alibaba Group, Tencent, Sinopec आदि इत्यादि।
Sinopec सऊदी अरब के Yanbu शहर मे Aramco रिफाइनरी का विस्तार कर रहा है और अरामको चीन के Fujian शहर मे Sinopec के साथ मिल कर रिफाइनरी और गैस मे $3.9 billion का निवेश कर रहा है।
*अमेरिका में छोटे निवेशकों को सलाह दिया जा रहा है कि आप कम से कम $250 में चीन की कम्पनी Tencent का तीन शेयर @$66 ख़रीद कर रख लिजये, बहुत लाभ होगा। अमेरिका में अदानी के शेयर का क्या हाल हुआ वह हम-आप सब जानते हैं।
#NOTE: उर्दु नाम वालों आप अपने को सड़क छाप राजनीति से दूर किजये। पढ़िये-लिखये, अंग्रेज़ी, अरबी, तु्र्की या मैंडरिन ज़बान सिखाये। दुनिया तीन-चार सौ साल के लिए बदल रही है, अपना अख़लाक़ अच्छा रखिये, जय हिन्द।
Comments
Post a Comment