फॉल ऑफ अमेरिका
विश्व की तीन महा शक्तियों फ्रांस अमेरिका तथा ब्रिटेन के बीच ठनी । फ्रांस ने अपने दूत आस्ट्रेलिया तथा अमेरिका से वापस बुलाए । 2001 में 9/11 के बाद जब अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान पर अटैक करने का फ़ैसला किया था उस समय टाइम मैगज़ीन ने अपने कवर पर लिखा था 'एंड आफ तालिबान' मुझे लगता है कि आज दोबारा से टाइम मैगज़ीन को कुछ ऐसा ही लिखना चाहिए अमेरिका के लिए कि 'द एंड आप अमेरिका' । अफ़ग़ानिस्तान को सुपर पावर का कब्रिस्तान यूं ही नहीं कहा जाता है, फॉल आफ ग्रेट ब्रिटेन अफ़ग़ानिस्तान से ही हुआ, फॉल आफ यूएसएसआर अफ़ग़ानिस्तान से ही हुआ । और जिन्हें यूएसएसआर का टूटना और ग्रेट ब्रिटेन एंपायर का ख़त्म होना कहानी जैसा या इत्तेफ़ाक जैसा लगता है उनके लिए ताज़ा मिसाल है फॉल ऑफ अमेरिका । जी हां फॉल ऑफ अमेरिका या एंड ऑफ अमेरिका की शुरुआत भी हो चुकी है अफ़ग़ानिस्तान से । अफ़ग़ानिस्तान भागते हुए अमेरिका ने अपनी जो दुर्गति बनाई और दुनिया को दिखाई उससे उबरने के लिए उसे सदिया लगेंगी क्योंकि अमेरिका अफ़गानिस्तान से भागा नहीं है बल्कि 85 billion-dollar का हथियार भी छोड़कर भागा है । आज से लेकर के पूरी द...